बीते सप्ताह गुड़ कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः बीते सप्ताह दिल्ली के थोक गुड़ बाजार में तेजी का रुख कायम रहा। बाजार में स्टॉक की कमी के बीच स्टॉकिस्टों की सटोरिया लिवाली से गुड़ कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। स्टॉक की कमी के कारण मुरादनगर के गुड़ बाजार में भी मजबूती का रुख दिखाई दिया।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर बाजार में नगण्य आवक की वजह से स्टॉक की कमी होने से बाजार में सटोरिया लिवाली बढ़ गई जिसके कारण गुड़ कीमतों में निरंतर तेजी आई। दिल्ली में गुड़ ढैय्या की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 3,900-4,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News