जीएसटी का जल्द क्रियान्वयन चाहते हैं रिटेलर

Thursday, Jan 19, 2017 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: खुदरा क्षेत्र की कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जल्द क्रियान्वयन की मांग की है। उनका मानना है कि जीएसटी देश के खुदरा क्षेत्र के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा। उद्योग संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार राजगोपालन ने कहा कि जीएसटी को जल्द क्रियान्वित किया जाना चाहिए क्योंकि यह भारतीय खुदरा क्षेत्र के लिए पासा पलटने वाला होगा। भारतीय खुदरा क्षेत्र के 2020 तक 1,30,000 अरब डालर पर पहुंचने का अनुमान है।   

राजगोपालन ने न्यूज एजैंसियों से कहा, ‘‘हम जीएसटी को लागू करने के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं। अब यह जुलाई में आएगा। देश के खुदरा क्षेत्र के लिए यह पासा पलटने वाला होगा।’’   मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के सीईआे और प्रबंध निदेशक अरविंद मेदीरत्ता ने कहा कि जीएसटी से राज्यों में सुगम लॉजिस्टिक्स तथा आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता में भी मदद मिलेगी। प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर से थोक के अलावा रीयल एस्टेट तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्रों को फायदा होगा। इसका देश के संगठित खुदरा क्षेत्र की वृद्धि पर सीधा असर होगा।  

Advertising