जल्द आएगी मत्स्य पालन की नई नीति, किसानों की आय होगी दोगुनी

Friday, Jun 17, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: पांच वर्ष में किसानों की आय दोगुनी करने के मद्देनजर सरकार जल्दी ही एक नई मत्स्य पालन नीति लाएगी जिससे न केवल मत्स्य उत्पादन बढ़ेगा बल्कि इसके निर्यात से भारी मात्रा में राजस्व अर्जित किया जा सकेगा। सरकार अगले पांच वर्षो में तालाबों, जलाशयों, नदियों और समुद्र में एक करोड़ टन मत्स्य उत्पादन बढ़ाने तथा एक लाख करोड़ रुपए का इसका निर्यात करने के लक्ष्य को लेकर नयी नीति तैयार की है। नई नीति लगभग तैयार हो गई है और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के सूत्रों के अनुसार नई नीति छोटे किसानों , मछुआरों तथा गहरे समुद्र में मछली पकडऩे को बढ़ावा देने को लिए तैयार की गई है। नई नीति को जल्दी ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद इसे जारी कर दिया जाएगा। सरकार किसानों की आय कृषि के अलावा इससे जुड़े पशुपालन विशेषकर दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन के माध्यम से बढ़ाना चाहती है ताकि प्राकृतिक कारणों से खेती में घाटा भी हो तो अन्य माध्यमों से उनकी आमदनी हो जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके।

Advertising