मांग घटने से काबुली चने की अगुवाई में अधिकांश दलहनों की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्पादक क्षेत्रों से अधिक आपूर्ति के कारण पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले फुटकर कारोबारियों और दाल मिलों की मांग में पर्याप्त गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक दलहन बाजार में बीते सप्ताह कमजोरी का रुख दिखाई दिया। काबुली चने की अगुवाई में अधिकांश दलहनों की कीमतों में 600 रुपए प्रति क्विन्टल तक की गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर कारोबारियों और दाल मिलों की मांग में गिरावट के अलावा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढऩे के बाद बाजार में पर्याप्त मात्रा में तैयार स्टॉक की बहुतायत होने से मुख्यत: काबुली चना और अन्य दलहनों की कीमतों में गिरावट आई।  

राष्ट्रीय राजधानी में काबुली चना छोटी किस्म की कीमत 600 रुपए की गिरावट के साथ 4,300-5,300 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। चने की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 3,750-3,850 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। जबकि इसकी दाल स्थानीय और बेहतरीन गुणवत्ता की कीमतें 200-200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,800-4,200 रुपए और 4,200-4,300 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।       

अरहर और इसकी दाल दड़ा किस्म की कीमतें भी 200 रुपए और 300 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 4000 रुपए और 5,500-7,400 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। मसूर छोटी और बोल्ड की कीमतें भी सप्ताहांत में घटकर क्रमश: 3,500-3,700 रुपए और 3,650-3,750 रुपए प्रति क्विन्टल रह गई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 3,600-3,700 रुपए और 3,700-3,800 रुपए प्रति क्विन्टल थीं। इसकी दाल स्थानीय और बेहतरीन गुणवत्ता की कीमतें भी 200-200 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,800-4,200 रुपए और 3,900-4,300 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News