5 लाख टन कच्ची चीनी आयात करने की समयसीमा जून तक बढ़ाई

Friday, Apr 14, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने 5 लाख टन कच्ची चीनी आयात करने की समयसीमा को मौजूदा 12 जून से बढ़ाकर जून माह के अंत तक कर दिया है। पिछले विपणन वर्ष में 2.5 करोड़ टन के चीनी उत्पादन की तुलना में चालू विपणन वर्ष 2016-17 में चीनी उत्पादन भारी गिरावट के साथ 2 करोड़ टन रह जाने के अनुमान के बीच इस माह के आरंभ में चीनी की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने के लिए सरकार ने शून्य शुल्क पर आयात करने की अनुमति दी थी।  

चीनी वर्ष अक्तूबर महीने से लेकर अगले वर्ष के सितंबर माह तक का होता है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, 'चीनी मिलों: व्यापार संघों से प्राप्त ज्ञापनों के आधार पर सरकार ने 5 लाख टन तक कच्ची चीनी के आयात पर टीआरक्यू लाभ (शुल्क मुक्ती का लाभ) प्राप्त करने की समयसीमा को 12 जून से बढ़ाकर 30 जून 2017 कर दिया है।'

Advertising