निर्यास फूड प्राडक्टस ने दिया किसानों को प्रशिक्षण

Tuesday, May 17, 2016 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली: डेयरी कंपनी नर्यास फूड प्राडक्टस ने उत्तरप्रदेश के ग्रामीण पशुपालकों को सक्षम बनाने के लिए हाल ही में जिराजपुर, बुलंदशहर में ग्रामीण हाट का आयोजन किया। कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालकों का मार्गनिर्देशन करना तथा उन्हें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की जानकारी देना था ताकि वे अपने पशुधन से अधिक से अधिक दूध ले सकें और उसका बेहतर इस्तेमाल कर सकें।

बयान के अनुसार इस आयोजन के दौरान वंचित व पिछले पशुपालकों को पशुरिण व बीमा हासिल करने में भी मदद की गई। उन्हें सब्सिडी दर पर दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। दूध की खरीद, प्रसंस्करण और दूध तथा दुग्ध उत्पादों की बिक्री के कारोबार की पूरी श्रृंखला में लगी इस कंपनी सीएमआे कैलाश चंद्र गहीर ने अपने पशुओं की दूध उत्पादकता बढ़ाने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया।

Advertising