कृषि क्षेत्र में भारत और मिस्र के बीच समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Thursday, Sep 13, 2018 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः मंत्रिमंडल ने बुधवार को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भारत और मिस्र के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत, द्विपक्षीय मुद्दों पर परामर्श सहित पारस्परिक हित के मामलों पर सहयोग बढ़ाने के लिए एक संयुक्त कार्यकारी दल (जेडब्ल्यूजी) का गठन किया जाएगा।

आरंभिक दो वर्षो में जेडब्ल्यूजी कम से कम एक बार बैठक करेंगे जो एक बार भारत में और एक बार मिस्र में होगी। ये दल विशिष्ट मुद्दों के संबंध में अतिरिक्त अनुपूरक बैठकों सहित संयुक्त कार्यक्रमों, सुविधा और परामर्श के लिए बैठक करेंगे।

Supreet Kaur

Advertising