अच्छे मानसून से कृषि क्षेत्र वृद्धि दर बढ़ने की उम्मीद: अरविंद पनगढ़िया

Wednesday, Apr 27, 2016 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि सामान्य से अच्छे मानसून की भविष्यवाणी से कृषि क्षेत्र के पटरी पर लौटने की उम्मीद के बीच मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है। पनगढिय़ा ने यहां केंद्रीय सतर्कता आयोग में एक व्याख्यान के बाद कहा,‘ मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत से अधिक रहेगी।

इस वित्त वर्ष में मानसून सामान्य से अच्छा रहने की भविष्यवाणी है।’ उन्होंने कहा कि सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए नीतिगत व मौद्रिक कदमों के मद्देनजर मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि और बेहतर रह सकती है।

Advertising