थोक चीनी बाजार में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट

Sunday, Apr 23, 2017 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा चीनी स्टॉक रखने की सीमा को और 6 महीने बढ़ाने के फैसले की वजह से चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के कारण पर्याप्त स्टॉक जमा होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में बीते सप्ताह भी गिरावट जारी रही और कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा बाजार में चीनी की उपलब्धता को बढ़ाने और बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए जून माह के मध्य तक 5 लाख टन तक कच्ची चीनी का शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देने की घोषणा तथा चीनी का स्टॉक रखने की सीमा को बढ़ाकर अक्तूबर 2017 तक करने के कारण लगातार दूसरे सप्ताह चीनी कीमतों पर दबाव रहा।  
 

Advertising