नदियों का पानी व् पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सब का दायित्व है

Thursday, Jun 07, 2018 - 02:07 PM (IST)

नदियों , तालाब , भूमिगत पानी को साफ़ रखना जहाँ हम सब का दायित्व हैं भारत सरकार व् प्रदेश सरकार का भी दायित्व है की वह फैक्ट्री वालों को जागृत करें की वह प्रदूषित पानी को सीधा नदियों में न डालें तथा प्रदूषित पानी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की व्यवस्था करें . प्रदेश सरकार के अधिकारी समय समय पर उन ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करें . गौरतलब है की नदियों का पानी पंजाब के अतरिक्त राजस्थान . हरियाणा के लोग जहाँ यह पानी कृषि के लिए उपयोग करते है वहां वह कुछ इलाकों में पानी पीने के लिए भी उपयोग किया जाता है यही नहीं पंजाब में लुधिआना में बुड्ढा नाला , जालंधर में काला संघीआ ड्रेन में गंदे पानी की निकासी कम होने के कारण यह पानी भूमिगत पानी को प्रदूषित करना व् पर्यावरण को भी प्रदूषित करने से इंकार नहीं किया जा सकता . इसी लिए हम सब को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा .

 

रजत कुमार मोहिंद्रू

Punjab Kesari

Advertising