युवा राष्ट्र की शक्ति और मान...

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 03:37 PM (IST)

युवा राष्ट्र की शक्ति और मान,
दिलाएगा देश को सही अर्थों में सम्मान ,
जिस ओर मुड़ना चाहोगे मुड़ जाएगा,
एक दिशा ,एक मौका तो दो सब बुराइयों को जड़ से भी मिटाएगा।
समा दुनिया का यह बदल देंगे ,
यह चाहे तो नफरत को भी प्यार में बदल देंगे ,
कोई शक नहीं ,युवा तेरी क्षमता पर,
समय नहीं अभी यू आंख मूंद चुप हो देखने का सब बैठकर।
उठो नौजवानों देश को जगाओ ,
आलस के अंधेरे से निकल उजियारे के दीप जलाओ,
उन्नत भविष्य के सपने देखो तो सही,
मिलेगी मंजिल कहीं ना कहीं।
चलो करते हैं छोटी-छोटी हम मिलकर शुरुआत,
दे सबसे पहले अस्वच्छ भारत को मात।
सूखी पड़ी नहरो में जब देखा फेंकते हुए लोगों को कूड़ा,
पूछने पर पता चला की यह तो है पुरानी हमारी आस्था नहीं हमें इससे कोई पीड़ा।
उठ जाग मेरे देश के नौजवान मिटा दे पुरानी यह रुढि,
ताकि रह ना जाए भारत की धरती बूढ़ी।
बेटी को जन्म के अधिकार के साथ जीने का भी हक तुम दिलाओ ,
सब मिलकर हाथ बढ़ाओ और सब को सुरक्षित महसूस कराओ।
शादी के वक्त उपहारों के रूप में दहेज के खिलाफ आवाज जो उठाओगे,
तो इसी चिंता में भ्रूण हत्या जैसी समस्या को बढ़ावा देने वाले कारकों में
कमी तुम पाओगे।
झूठे दिखावे के चक्कर में बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमना और सिग्नल पर रुकते
इसमें भी गाड़ी जो बंद नहीं करोगे ,
तो यकीन मानो इंधन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो जाओगे।
बिना हेलमेट के स्कूटर, बाइक चलाकर पुलिस को चकमा भी दे लो ,
दिन वह भी दूर नहीं होता जब तुम अस्पताल में फिर खेलो।
छोटी-छोटी दिक्कतों से ना घबराना ,ना खुद को लटकाना ,ना जलाना ,
बस एक बार सोच लेना उनके बारे जिन्होंने तुम्हारे इर्द-गिर्द बुना है अपना
ताना-बाना।
उठो मेरे देश के युवाओं ,देश से पहले सोच को बदलो,
युवा केवल उम्र के हिसाब से नहीं कर्मों से भी होते हैं यह साबित कर डालो।

 

मेहुल जैन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News