देश बदल रहा है जरा खुद को भी बदलो ।

Friday, May 18, 2018 - 02:38 PM (IST)

पिछले कुछ महीनों से यह नज़र आ रहा है कि स्वच्छ भारत अभियान की कुछ झलक मुझे मेरे शहर में दिखने लगी है, सरकारी और सार्वजनिक स्थानों को साफ और खूबसूरत बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, शहर में जगह-जगह वृक्ष लगाए जा रहे हैं, सरकारी इमारतों को नया रंगरूप दिया जा रहा है उन्हें ओर खूबसूरत बनाने के लिए उन पर अच्छे संदेश वाली चित्रकारी की जा रही है ।  मगर इतना सब कुछ होने के बाबजूद भी स्वच्छता में जो तेजी आनी चाहिए वो नहीं आ पा रही, इसके जिम्मेवार वो लोग हैं जो सरकार के इन कदमों को गंभीरता से नहीं ले रहे और सरकार के इन कदमों को मिट्टी में मिलाने पर तुले हैं, आपको जानकर हैरानी होगी एक तरफ मेरे शहर के एक सार्वजनिक स्थल पर रंग कर वहाँ बेटी बचाओ के संदेश के साथ अभी चित्रकार कुछ चित्र बना ही रहा था दूसरी तरफ इसे बर्बाद करने के लिए ओर दीवारों को फिर से गन्दा करने के लिए कुछ लोग वहाँ पोस्ट बैनर चिपका रहे थे । स्वच्छ भारत का सपना किसी एक व्यक्ति की इच्छा से पूरा होने वाला नहीं फिर चाहे वो प्रधानमंत्री ही क्यों न हो, स्वच्छ भारत का सपना सब के सहयोग से पूरा होगा, हम कुछ नहीं करना चाहते न करो मगर जो कुछ हो रहा है उसे बर्बाद तो मत करो । इस देश का कुछ नहीं हो सकता के ना उम्मीदी के गहरे समंदर से निकले हैं हम, एक उम्मीद की लो जो जगी है अगर हमने उस में तेल नहीं डालना तो न डालो भाई, मगर उसे भुजाने की कोशिश मत करो ।

 

संदीप गर्ग 

9316188000

Punjab Kesari

Advertising