सिकरोहा विद्यालय ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Saturday, Jun 02, 2018 - 03:03 PM (IST)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकरोहा में 31 मई 2018 को विश्व तम्बाकू निषेद्ध दिवस प्रधानाचार्य श्री आर० के० कौशल की अध्यक्षता में मनाया गया जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से बच्चों को नशा व नशे के पदार्थों से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया I इन गतिविधयों में सभी विद्यार्थियों ने बड-चड कर भाग लिया I भाषण में प्रीति , कक्षा दस जमा दो , नारालेखन में कपिल पंवार, कक्षा दस जमा दो व चित्रकला में रचना देवी, कक्षा दशम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I इस अवसर पर श्री क्रांति धीर, प्रवक्ता भूगोल, श्री हरि राम, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक व श्री पवन कुमार, डी पी ई ने विद्यार्थियों को तम्बाकू पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया I विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर ० के ० कौशल ने बच्चो से नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील कीI विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे गये I अंत में सभी विद्यार्थिओं व अध्यापकों ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली I

 

प्रधानाचार्य

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकरोहा

Punjab Kesari

Advertising