रक्षाबंधन

Sunday, Aug 02, 2020 - 12:52 PM (IST)

भाई बहन के अमिट प्रेम का त्यौहार है रक्षाबंधन ।
धागा कच्चा है पर मजबूत प्यार का है बंधन ।। 
बहने कामना करती लंबी आयु हो भाइयों की ।
देती आशीष बदले अपनी रक्षा का वचन भी लेती ।।

रक्षाबंधन का पावन त्यौहार वर्ष मे आता एक बार ।
भाई राखी पर जाते बहनों की ससुराल, संग ले जाते अनुपम उपहार।।
बहने करती उनका हार्दिक अभिनंदन, होती प्रसन्न अपार।
बहने  बांधती रेशमी धागा संग देती आशीष हजार।।

रक्षाबंधन का ये त्यौहार,  श्रद्धा भाव लाता मानव जीवन मे
सीमा पर तैनात जवानों को,  धर्म बहने राखी बांधने जाती है
पर्यावरण की रक्षा की खातिर, पेड़ पौधों को राखी बांधी जाती है
राजनेता भी विपक्षी समर्थन पाने को, राखी भिजवा लाभ उठाते है

घर मे रहकर भी मन नही है आनंदित, कोरोनाकाल ने किया ऐसा प्रभावित ।
सामाजिक दूरी की ऐसी मजबूरी, त्यौहारो को भी किया है बाधित ।।
सूने से लगे सब त्यौहार, खत्म हुऐ सारे हर्सोउल्लास 
भाई बहन कैसे  मिलेंगे इस बरस राखी पर , लाचारी से सब है व्यथित ।
बधाइयां और  संदेश दे पाएंगे फ़ोन व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर पर ही ।।

 

(भगतसिंह)

Riya bawa

Advertising