लगातार 24 घंटे पेंसिल से बनाई 415 ड्राइंग स्केचेस, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 02:11 PM (IST)

5 अप्रैल और 6 अप्रैल को लगातार 24 घंटे पेंसिल से A3 ड्राइंग पेपर पर 415 स्केचेस बनाकर प्रोफेसर दिनेश किशोर ने अपना नाम, अपने शहर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया। उन्हें 25 मई को मैडल, प्रशस्तिपत्र, बैच तथा विशेष कलम देकर, कल्याण शहर के लोकप्रिय आमदार (MLA) नरेन्द्र पवार के कर कमलों से सम्मानित किया गया। उनके इस उपलब्धि के लिए कल्याण शहर वासियों में हर्ष की लहर दौड़ रही है।

प्रोफेसर दिनेश आध्यात्मिक वक्ता, कॉरपोरेट ट्रेनर, लेखक, अविष्कारक, करियर मार्गदर्शक, अभियांत्रिक प्रोफेसर तथा ब्लॉगर है। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम अलग अलग विश्व बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके है। अबतक आपने लगभग 44,000 लोगो के जीवन में बदलाव लाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस से भी दिनेस को बधाई पत्र प्राप्त हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News