उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में घर-घर पहुँचा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Saturday, May 19, 2018 - 04:09 PM (IST)

प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक उज्ज्वला योजना अब उतरी-पूर्वी दिल्ली में सिन्धु गैस इंटरप्राइजेज के माध्यम से जनता के चौखट पर दस्तक देने लगा हैं। इस कार्यक्रम को हर घर तक पहुचने के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री (पू.मो) नीरज तिवारी ने पूरी तरीका से कमर कस रखा हैं। इस योजना पर अपने छेत्र में लगातार काम कर रहे श्री तिवारी ने कहा कि इस योजना को और तेजी से विकसित करने के लिए रूप रेखा तैयार किया जा रहा हैं और जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि इस योजना का फायदा जनता तेजी से उठा सके। श्री तिवारी ने कहा कि इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू करने के लिए भजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी और संगठन मंत्री माननीय सिद्धार्थन जी से बात कर आग्रह करगें की घर घर तक पहुचाने वाली इस योजना को पूरी दिल्ली में चलाया जाए। इस योजना को घर तक पहुचाने के लिए प्रयासरत प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी श्री मनोज त्यागी ने सिन्धु गैस इंटरप्राइजेज और नीरज तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस छेत्र के जनता को लाभान्वित करने के लिए सदैव अथक प्रयास और सहयोग करते रहेगें> इस कार्यक्रम में सहयोग देनेवाले नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलास जैन ने भी इस योजना में शामिल होते हुए सराहना की और अपनी सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें भाजपा जिलाउपाध्यक्ष श्री भरत महावत,नवीन शहादरा पूर्वांचल मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद मिश्रा, समेत विशाखा अग्रवाल,मनीष ठाकुर,महिपाल शेखावत,लौकेश सिंह,उषा महावत समेत अन्य लोगों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया और इस कार्य को पूरे दिल्ली में लागू कराने का आग्रह करते हुए सिन्धु गैस एजेंसी को धन्यवाद दिया।

 


नीरज तिवारी

9560499922

Punjab Kesari

Advertising