ए देश के वासी..

Thursday, Jan 23, 2020 - 01:58 PM (IST)

सुन ले ए देश के वासी ध्यान लगाकर कान,
लड़े कारगिल वॉर में थे जो जवान,
वही तो है इस महान देश की आन बान शान।

 

रखेगी दुनिया उन शहीदों को भी याद,
हुए थे जो इस देश की सरहद पर कुर्बान।

 

सुन ले देश के वासी ध्यान लगाकर कान,
खूने नहीं देना है इस देश का वह मान,
जो बनाया है जवानों ने देकर अपनी जान।

 

क्या बताऊं मैं इस देश की बात,
दे दी हमें आजादी बापू ने बिना मार-बिना काट,
नहीं भूलेंगे हम कभी राधाकृष्णन जी के वह पाठ।

 

सुन ले ए देश के वासी ध्यान लगाकर कान,
तेरे ही हाथों में है इस भारत का सम्मान।।

 

जिंदगी- एक सफर..

यह है कई किताबों की बात,
जो है कहती जिंदगी है एक काली रात,
कोई कहता है जिंदगी के खंड सात,
पर लोगों का है फिर भी यही कहना,
इसमें है दिन बस चार।

 

यह सफर कभी सुहाना है,
तो कभी नरक सा,
कहते हैं लोग उस "ऊपर वाले को कोई फर्क कहां?",
जब उसे खुशी में भुला दिया,
तब उसे दुख में क्यों याद किया?

 

कभी इसमें खुशी का दीया,
तो कभी गम की मोमबत्तियां,
जो दोनों की रोशनी में जीना सीख ले,
वही उस ऊपर वाले की दुनिया की दी हर भीख है।

वर्षा गुप्ता

Seema Sharma

Advertising