बेहतर जल प्रबंधन की जरूरत

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 03:01 PM (IST)

बाॅर एसोसिएशन आॅफ इंडिया के सदस्य एवं करनाल के समाजसेवी शक्ति सिंह एडवोकेट का कहना है कि हम देशवासियों को पानी का संभलकर इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि देश पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा है और पानी का संकट पूरे देश में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। पूरी दुनिया में मौजूद पीने लायक पानी का सिर्फ 4 प्रतिशत ही भारत में मौजूद है। अगर यही हालात रहे तो 2040 तक भारत में पीने योग्य पानी खत्म हो जाएगा। देशभर के 21 शहरों क्रमशः शिमला, दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, मेरठ, जयपुर, कानपुर, जमशेदपुर, धनबाद, आसनसोल, अमरावती, विशाखपटनम, हैदराबाद, विजयवाडा, मुंबई, सोलापुर, चेन्नई, बेंगलुरू, कोयम्बटूर, कोच्चि व मदुरै का ‘डे जीरो‘ के कगार पर होना बहुत चिंताजनक है। ‘डे जीरो‘ यानि यहां पानी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। इसलिए ऐसे समय में हमें एक बेहतर जल प्रबंधन की जरूरत है। देश में खासकर उतर भारत में हिमालय से निकलने वाली नदियों में सालों भर पानी रहता है, लेकिन वह व्यर्थ होकर समुंद्र में चला जाता है। ऐसे में अगर हम इस जल का समुचित संरक्षण कर लें या फिर इन नदियों को दक्षिण भारत की बाकी नदियों के साथ जोड दें तो व्यर्थ बहने वाले पानी का समुचित उपयोग किया जा सकता है। भूजल स्तर को ठीक बनाए रखने के लिए गांवों में तालाब व जोहडों के विस्तार करने की भी आवश्यकता है। सरकार के साथ ही आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है, तभी जल संकट से पार पाया जा सकेगा।

 

शक्ति सिंह 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News