बर्बादी का दूसरा नाम नशा: राहुल बैस्टा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 05:50 PM (IST)

राहुल बैस्टा ने कहा कि शौक से किया गया नशा पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के काले अंधेरे में डूब गई है। उन्होंने कहा कि आज कल युवक ही नही बल्कि युवतियां भी नशे का सेवन कर रही हैं। राहुल बैस्टा ने बताया कि नशे की लत की बीमारी हमारे समाज में तेजी से फैल रही है इसलिए नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए नशे से होने वाले दुष्परिणाम जानना जरुरी है।

 

लोग मादक पदार्थों का सेवन शौक तथा फैशन के लिए शुरू करते हैं पर धीरे-धीरे उन्हें कब इसकी आदत लग जाती है, पता भी नहीं चलता। नशामुक्त समाज हमारी जिम्मेदारी है | हमें इसके लिए समाज में जागृति लानी है । मनुष्य अपना ही मित्र है और अपना ही दुश्मन।नशे को चुन के खुद ही अपना शत्रु बन जाता है।

 

राहुल ने कहा कि वह खुद भी नशे से काफी दूर है और हमेशा दूसरों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करते है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी नशे के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे किं लत से बाहर निकले । उन्होंने कहा कि मन को एकाग्र व शांत कर, विवेक जगाते हुए, हर एक व्यक्ति को
भविष्य में नशा नहींं करने की शपथ लेनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News