चलो देश को प्रदूषण रहित बनाये

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 01:04 PM (IST)

चलो देश को प्रदूषण रहित बनाये
चारों और स्मॉग की सफेदी छाये।
सांस कोई ले न पाए।
देश वासी अब कहाँ जाएं।।
न करो देश को दूषित ।
बनायो इसको प्रदूषण रहित।
न जलाओ पराली सालो साल।
करो कम से कम गाड़ियां इस्तेमाल।
जिससे हो प्रदूषण का निकास।
प्लास्टिक को करो बाए बाए।
तभी देश में खुशहाली आए।
चलो देश को प्रदूषण रहित बनाए।
चलो देश को प्रदूषण रहित बनाए।


मोदी जी चलाए स्वच्छ भारत अभियान।
सभी मिलाओगे हाथ।
चलेगा स्वच्छता का विमान।
रखोगे सफाई घर के अंदर बाहर।
होगा देश में तभी निखार।
बनाना चाहते हो देश को उज्जवल
तो चलाओ मन में स्वच्छता का बल्ब।
न रखोगे अगर सफाई।
तो होगी बहुत कठिनाई।
होंगी बीमारियां बेशुमार।
जिसका होगा न कोई हिसाब।
न करो इधर उधर गंदगी ।
करो स्वच्छ करके देश की बंदगी।
स्वच्छता से लगता देश के विकसित होने का अनुमान।
इसलिए करो अब भारत को स्वच्छ रखने का काम।
मोदी जी चलाये स्वच्छ भारत अभियान।
सभी मिलाओगे हाथ तभी चलेगा स्वच्छता का विमान। 
(श्वेता)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News