देश से प्लास्टिक प्रदूषण का खात्मा करना जरूरी

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:54 PM (IST)

विश्व पर्यावरण पर बोलते हुए बाॅर एसोसिएशन के सदस्य एवं करनाल के समाजसेवी शक्ति सिंह एडवोकेट ने कहाकि हम समस्त नागरिकों के लिए देश से प्लास्टिक का खात्मा करना बहुत जरूरी है। यह खुशी का विषय है कि 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का भारत वैश्विक मेजबान है। संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व वाला पर्यावरण पर यह सबसे बड़ा उत्सव मनाया जाता है और इस संस्करण के लिए विषय ‘‘बीट प्लास्टिक प्रदूषण‘‘ है। शक्ति सिंह एडवोकेट ने कहाकि इस प्रतिष्ठित समारोह को होस्ट करना प्रदूषण के सभी रूपों पर वैश्विक नेतृत्व करने, उत्सर्जन को कम करने और निवेश में सतत विकास प्रयासों को करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की ओर एक कदम है। प्लास्टिक प्रदूषण के खात्मे के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देश जारी कर सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को उनके परिसरों में प्लास्टिक पैकेट में दोपहर के भोजन, स्ट्रॉ, प्लास्टिक की बोतलों और बैग का उपयोग बन्द करने के लिए कहना एक सराहनीय कदम है। 

 

PunjabKesari

 

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी हरियाणा, पंजाब व चण्डीगढ में जिला एवं सत्र न्यायधीशों को दिशा-निर्देश जारी कर आधिकारिक बैठकों, सेमिनार, सम्मेलनों और कार्यशालाओं के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक की पानी की बोतल को प्रतिबंधित करने और प्लास्टिक की पानी की बोतलों के बजाय रीफिल करने योग्य बोतलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में शिक्षा संस्थानों क अपने परिसर में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और 24 समुद्र तटों के लिए 19 टीमों और प्रदूषित नदी के मोर्चों की समान संख्या और झीलों के ग्रामीण इलाकों की सफाई करने के निर्देश भी स्वागत योग्य हैं। शक्ति सिंह एडवोकेट ने कहाकि हम सभी नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक और स्वच्छता ड्राइव के निपटारे के लिए जन जागरूकता पर नेटवर्किंग गतिविधियों का संचालन करने का संकल्प लेना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News