*नेत्र* *दान*

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:01 PM (IST)

नेत्र दान करने से लगता है डर,
कहीं अंधे बन पहुंच न जाए भगवान् के घर!!

फिर सोचा चलो कोई नेक काम कर जाए,
किसी की दुआओ का हिस्सा बन जाए!!

किस तरह जीते हैं यह ज़िन्दगी अपनी,
दो घडी मूँद कर आँख देख लो अपनी!!

लगता हैं हमे तो इस अँधेरे से डर,
पता नहीं कैसे काट रहे है यह ऐसा सफर!!

मत सोचो की क्या होगा उसके दर पर,
बैठा है खुदा वहां तुम्हारी हिफ़ाज़त पर!!

आओ मिलकर खाएं यह कसम,
रोशन कर जाएंगे किसी का जहां हम!!

- श्रुति


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja