कोविड-19 के विरुद्ध हर देश युद्धरत

Saturday, May 30, 2020 - 01:22 PM (IST)

दुनिया-भर में बड़े पैमाने पर महामारी के रूप में तांडव मचाने वाले प्राणघातक कोविड-19 के विरुद्ध हर देश युद्धरत है। यह कहना अनुचित न होगा कि देश को लॉक-डाउन के दायरे में लाने का भारत-सरकार का तात्कालिक निर्णय देश को भारी नुकसान से बचाने में एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुआ। अमेरिका,स्पेन,इटली,ईरान आदि देशों में कोविड-19 से हुयी मौतों की तुलना में भारत में यह संख्या बहुत कम है। अकेले अमेरिका में ही कोविड-19 रूपी इस ‘वायरस-पिशाच’ ने लगभग एक लाख लोगों की जानें ली हैं: यह विचार अलवर के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद डा०शिबन कृष्ण रैणा ने एक बातचीत के दौरान व्यक्त किये।     

डा० रैणा का मानना है कि हमारे देश में कोरोना -संक्रमण को सीमित साधनों से रोकने का श्रेय उन ‘कोरोना -वीरों’ यथा डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता-कर्मचारियों, पुलिस और मीडिया कर्मियों व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उन सेवाभावी लोगों को जाता है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपनी चिंता किये विना करोना-संक्रमित रोगियों का उपचार किया और इस तरह से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।मानव-सेवा के उनके इस भाव को भुलाया नहीं जा सकता। सच्चे ‘वीर’ यही हैं और इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।

(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

Riya bawa

Advertising