आरक्षण विरोधी नहीं है देश का भाग्य विधाता

Sunday, Apr 22, 2018 - 03:12 PM (IST)

जनक्रांति समाज पार्टी ने कहा कि आरक्षण विरोधी लोग देश का भाग्य विधाता नहीं है। जनक्रांति समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम रुदन दास ने कहा कि असमाजिक एवं जातिवादी मानसिकता के ग्रसित लोग आरक्षण का विरोध कर खुद ही सामान्य वर्ग के लोगों को हानि पहुंचा रहा है। आरक्षण विरोधी तत्वों को शायद यह मालूम नहीं है कि  सामान्य वर्ग की आबादी मात्र 15% है और उनको 55% सुविधाएं दिया जा रहा हैं यानी सामान्य वर्ग की आबादी से 40% ज्यादा Sc St Obc की आबादी 85% है और इनको मात्र 45% सुविधाएं लागू है यानी आबादी से 40% कम ज.स.पा.के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम रुदन दास ने कहा कि सामान्य वर्ग के नेतृत्व बनी सरकारों ने Sc St Obc को मिला आरक्षण पूर्णत: लागू न उनको अधिकारों से वंचित कर सामान्य वर्ग को फायदा पहुंचाती रही जिसके कारण सामान्य वर्ग के​ लोग नौकरी पेशा धन और धरती पर अधिकार जमाये बैठा है और उल्टे Sc St Obc के अधिकारों का विरोध करता रहता है। ज.स.पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम रुदन दास ने कहा कि ज.स.पा.की सरकार बनते ही आरक्षण विरोधियों की मांगो को पुरा करने हेतु क्षेत्रीय एवं प्रादेशिक आबादी के आधार पर सुविधाएं लागू करेंगे​ जिसके कारण सामान्य वर्गों को होने वाली हानि के लिए जातिवादी मानसिकता के ग्रसित आरक्षण विरोधी तत्व ही जिम्मेदार होगा।

 

राम रुदन दास

 

Punjab Kesari

Advertising