बापू का सपना  - - मुझे ऐसा भारत चाहिए

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 01:49 PM (IST)

देश किसी धर्म, जात या सरकार से नही बल्कि देश बनता है वहाँ के रहने वाले लोगों से..
भारत देश बनता है 28 राज्यों, 22 भाषाओं, करीब 9 धर्म और ना जाने कितनी ही जातियों से..
मुझे गर्व होता है ये जानकर कि मै ऐसे भारतवर्ष का हिस्सा हूँ।
मुझे ऐसा भारत चाहिए..

मुझे ऐसा भारत चाहिए जहां राज्य भले ही अलग हो पर हर राज्य के लोग एक दूसरे का सम्मान करें,
जहां धर्म चाहे अलग हो पर हर धर्म के लोग आपस मे मिल जुलकर रहें,
जहां जाति तो हो पर जातिवाद न हो
और जहाँ भाषा के आधार पर किसी की काबिलियत ना आंकी जाए ।

मुझे ऐसा भारत चाहिए जहां हर महिला को सम्मान मिले,
पढ़ने का, कुछ बनने का, अपने पैरों पर खड़े होने का अधिकार मिले,
जहां हर व्यक्ति को अपनी काबिलियत के आधार पर काम मिले।

मुझे ऐसा भारत चाहिए जहां गड्ढे कम, सड़क ज्यादा हो,,
जहां रोड पर बेघर लोग कम, चलने वाले ज्यादा हो,,
जहां भीख मांगकर खाने वाले कम,
हक़ से कमाकर खाने वाले ज्यादा हो ।

मुझे ऐसा भारत चाहिए जहां सरकार वादे वोट मांगने के लिए नही बल्कि लोगो के हित के लिए करे,
जहां सत्ता मिलने के बाद प्रशासन लोगो के दुख दर्द भूल न जाए,
जहां भरष्टाचार नही ईमानदारी का राज हो,
जहां बच्चे मजदूरी नही बल्कि स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त करे ।
मुझे ऐसा भारत चाहिए जहां गरीबो को न्याय मिले,
भूखे को खाना मिले, युवाओं को रोजगार मीले
और किसी को 2 वक़्त की रोटी के लिए चोरी ना करनी पड़े ।

मुझे ऐसा भारत चाहिए नारी रात के 2 बजे भी बेखोख घर से निकल सके,
जहां लोगो के मन मे कपट नही करुणा हो,
जहां लालच नही अपनापन हो,
जहाँ क्रोध नही प्रेम हो,
मुझे वो हस्ता खेलता शांति प्रिय भारत चाहिए ।
हाँ माना ये सपना आसान नही, पर ना मुमकिन भी तो नही..
मुश्किलें बड़ी है रास्तों में पर जीत का मज़ा भी तो मुश्किलें पार करने में ही है ।
उम्मीद है आप सब साथ देंगे मेरे इस सपने को हक़ीक़त का रूप देने में,
विश्वाश है वे ख्वाब जल्द नही पर हां पूरा जरूर होगा..
बस जरूरत है सबके साथ की..
आओ पर्ण ले अपने भारत को ऐसा भारत बनाने का ।

जय हिंद, जय भारत ।।
(मीनाक्षी कालरा)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News