इग्नू परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 03:02 PM (IST)

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर एवं भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ0 संजीव राठौर ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अलीगढ़ क्षेत्र द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया है उल्लेखनीय है की जनवरी 2018 सत्र हेतु इग्नू पाठ्यक्रमों में 79 प्रवेश हुए हैं इनमें से कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षा जून 2018 में होना सुनिश्चित है जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा जून 2018 में होना सुनिश्चित है उनके सत्रीय कार्य अध्ययन केंद्र के कार्यालय में संजीव शाक्य राजीव कुमार पाली एवं राजा आर लाल के पास जमा जमा किए जा रहे हैं।

 

अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ राठौर ने यह भी बताया की जून 2018 की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं जिन अभ्यर्थियों को जून 2018 की परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित है बे अपने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भी 30 अप्रैल 2018 से पूर्व भरें अध्ययन केंद्र पर जिन पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन आवेदन किए गए थे उनके परिचय पत्र वितरित किए जा रहे हैं जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपने परिचय पत्र प्राप्त नहीं किए हैं वह अपने परिचय पत्र भी अध्ययन केंद्र पर पहुंचकर प्राप्त कर लें जिन व्यक्तियों ने इससे पूर्व के सत्र हेतु नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के द्वारा प्रवेश लिए थे बे भी जून 2018 की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण कर लें पाठ्यक्रम की अधिकतम अवधि पूर्ण होने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय किसी भी दशा में परीक्षा में प्रतिभाग हेतु अनुमति प्रदान नहीं करता है अन्यथा की स्थिति में पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित लरनर का ही होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News