73वां स्वतंत्रता दिवस

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 03:42 PM (IST)

आज़ादी शब्द है बड़ा ही प्यारा ,
मतलब इस शब्द का है बड़ा ही न्यारा। 

आज़ाद देश बनने में लगे बरसो ,
क्रांतिकारों के तस्वीरो से कोई तो पूछो। 

आज़ादी दिलाई देश को विदेशी सियासतों और हुकूमतों से ,
और आज हम खुद बंद गए उनके देश , व्यापार और रंग ढंग में । 

अपने देश में कर के अपने ही माँ बाप पराये ,
चल दिए विदेश और विदेशियों के रिश्तों को अपनाने l 

१५ अगस्त  आते ही आज़ादी के गीत गाते ,
पर उसका मतलब और विशेषता कोई नहीं समझ पाते l 

अब तो आज़ादी शब्द रह गया किताबी ,
अपनी संस्कृति को भूल कर के, कर ली बर्बादी। 
यदि रहना ही था उनकी तरह बन कर विदेशी ,
तो क्यों दी हमारे क्रांतिकारों ने जान की बाज़ी ?
आज भी तने रहते है हमारे सिपाही सीमाओं पर ,
रक्षा करते रहते है वो अपने देश की हर पल। 

आज जब जीवन पर बन आयी इन विदेशियों के वायरस से ,
तो अपनाने लगे सादगी और रहन सहन  जीवन में ,
और लौट आये अब माँ बाप के आँगन में। 

43 साल पहले आज़ाद हुए थे क्रांतिकारियों की वजह से ,
आज भी आज़ाद होंगे इस विदेशी वायरस से। 

आज़ाद थे, आज़ाद है और आज़ाद रहेंगे हम,
यदि हम सब मिलकर बढ़ाये कदम। 

15 अगस्त का दिन मनाते है आज़ादी का दिन,
क्यों  ना बनाये आज़ादी का हर दिन 
ले कर सबको अपने संग 
और कोई रह न जाये दूर अपनों के बिन। 

दिन रात रक्षा करते है सीमाओं पर डटे रह कर वीर जवान हमारी ,
अब आयी है बारी हमारी। 

आओ मिलकर तिरंगा लहराएँ  ,
आयी मुश्किलों को मिलकर भगाये ,
सवतंत्रा है धैय हमरा 
झंडा ऊँचा रहे हमारा। 

(भावना शाह) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News