24 घंटे में बनाई 415 अलग-अलग ड्राइंग, लिम्का बुक ऑफ में नाम दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कहते हैं कोई इंसान कुछ करने की ठान ले तो फिर आंधी-तूफान या कोई बाधा उसके रास्ते में नहीं आ सकती।
बादल की तमन्ना है बिजलियां गिराने की
तो हमारे भी जिद है वंही आशियाना बनाने की

PunjabKesari
यह पक्तियां प्रोफेसर दिनेश गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। ठाणे जिला के रहने वाले प्रोफेसर दिनेश दिलकेप इंजीनियरिंग कॉलेज नेरल में रोबोटिक्स, मटेरियल साइंस और मैनेजमेंट पढ़ाते हैं। घर जाते समय और कॉलेज जाने तक के सफर के दौरान खाली वक्त में दिनेश ट्रेन में ड्राइंग की प्रैक्टिस किया करते थे। वे पैंसिल से ड्राइंग बनाते-बनाते इतने निपुण हो गए कि उन्होंने 5 अप्रैल को 24 घंटे के अंदर 415 पेटिंग्स बना डाली और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ में दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News