प्यार करने वाले ही समझ सकते हैं ये बातें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2015 - 06:11 PM (IST)

प्यार या प्रेम एक एेसा एहसास है जिसमें अनेक भावनाओं का, रवैयों का मिश्रण है जो पारस्परिक स्नेह से लेकर खुशी की ओर विस्तारित है । प्यार में पड़ने के बाद एेसा महसूस होने लगता है कि जैसे दुनिया सिर्फ आप के आसपास ही घूम रही है और प्यार में पड़ने के बाद अपने पार्टनर की आदत हो जाती है जिस कारण आपका दिल सिर्फ अपने पार्टनर के साथ रहने को करता है ,प्यार करने वाले चाहते है कि वो कभी भी एक दूसरे से दूर न हो । प्यार करने वाले ही समझ सकते हैं ये कुछ बातें।

- सच्चा प्यार करने वालों की ये इच्छा होती हैं कि वो दोनों लाइफ पार्टनर बनकर एक दूसरे के साथ अपनी सारी जिंदगी व्यतीत करें ।

- अपनी हर बात को एक दूसरे के साथ शेयर करना चाहते है और अपनी पर्सनल बातों को किसी से भी शेयर करना पसंद नहीं करते ।

- अपने पार्टनर से बातें करते करते समय का पता ही नहीं चलता और दोनों अपनी बातों में इतना खो जाते हैं कि दोनों का एक दूसरे से अलग होने का मन नहीं करता ।

- एक दूसरे को मैसेज करने का मौका कभी नहीं छोड़ते जैसे सुबह के वक्त गुड मॉर्निंग और रात को सोने से पहले गुड नाइट कहकर सोना एेसा करने से आप दोनों एक दूसरे के और करीब आ जाते है ।

- आपको एक दूसरे की आदत इतनी पड़ जाती है कि आप दोनों एक दूसरे की चीजों का प्रयोग करते समय ये भूल जाते है कि कौन सी चीज आपकी अपनी है और कौन सी आपके पार्टनर की और जिससे आप बेहद प्यार करते है उसकी चीज का प्रयोग करते समय आप कोई संकोच भी नहीं करते ।

- अपने पार्टनर से बात करते समय आपके मन में ये बातें चलती रहती है कि आप उन से एेसी कौन सी बात करें जिससे उन्हें आप के साथ रहना या बात करने से अच्छा फील हो ।

- अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने के लिए आप कभी कभी तो अपने  दोस्तों से भी झूठ बोल देते है कि मेरा आज मूड ठीक नहीं हैं ताकि आप अपना समय अपने पार्टनर को दे सकें ।

- आप दोनों को पता होता है कि आपके पार्टनर को कब किस चीज की जरूरत है। आप बिना उसके कहे वो सामान उसे दे देते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News