Cool Drink मैंगो मिंट स्लश

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 12:29 PM (IST)

पंजाब केसरी (यम)- गर्मी के मौसम में आइसक्रीम हो या फिर कोई ड्रिंक इनका स्वाद आम के बिना अधूरा है। आम के स्वाद के साथ खाने-पीने का मजा ही अलग है। आज हम आपको घर पर आसानी से मैंगो मिंट स्लश बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं,जिससे घर आने वाले मेहमान और आपके बच्चे खुश हो जाएंगे। 


सामग्री
आम- 1 कप
पुदीना- 5 ग्राम
नींबू का रस- 1 1/2 टेबलस्पून
बर्फ
मैंगो जूस- 300 मि.ली
पीसी चीनी- सजावट के लिए

विधि
1. सबसे पहले आम को पीस मिक्सी में डालकर पीस लें। इसके बाद इसमें पुदीना,नींबू का जूस,बर्फ,आम का जूस डाल कर अच्छे से मिला लें। 
2. अब गिलास के किनारों की पीसी चीनी के साथ कोटिंग कर लें। 
3. इसके बाद इस जूस को गिलास में डाल दें और कटे हुए नींबू के स्लाइस से साथ सजा दें। 
4.मैंगो मिंट Slush बनकर तैयार है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News