वास्तु टिप्स अपनाएं बिजनेस में तरक्की पाएं

punjabkesari.in Thursday, Feb 05, 2015 - 09:36 AM (IST)

1. सुबह दुकान खोलने के बाद पीने का पानी भरें और उसमें पांच तुलसी के पत्तें डालें।

2. मंदिर उत्तर-पूर्व दिशा में बनाएं। 

3. ईशान कोण का साफ-सुथरा होना ग्राहकों को चुंबक की भांति अपनी और खींचता है।

4. दुकान के ईशान कोण में भारी सामान अथवा कबाड़ न रखें अन्यथा व्यापार में बार-बार हानि उठानी पड़ती है।

5. दुकान में बेचने के उदेश्य से रखा गया माल उत्तर दिशा में रखें। स्टॉक को दक्षिण में और बेचने वाले माल को वायव्य कोण में रखें।

6. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मीटर, स्विच बोर्ड और इनवर्टर आदि को आग्नेय कोण में लगाएं। 

7. सीढ़ियां ईशान कोण को छोड़कर अन्य किसी भी दिशा में बनाई जा सकती हैं। 

8. दुकान की गद्दी नैऋत्य कोण एवं दक्षिण दिशा में बनाएं और उस पर बैठने वाले का मुंह पूर्व या उत्तर में होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News