युवराज के शॉट की रफ्तार से फूट सकता था इस खिलाड़ी का सिर

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: नाथन कोल्टर नाइल और उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता ने टी 20 लीग के वर्षा से प्रभावित एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैम्पियन हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 7 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना मुंबई से होगा। इस मैच के दौरान एक ऐसा पल गुजरा, जिसे देख सभी दर्शकों और खिलाड़ियों की दिलों की धड़कने बढ़ गई। 

दरअसल, मैच के दौरान हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने जबरदस्त और जोरदार शॉट लगाया। अपनी इस पारी के दौरान युवराज ने हैदराबाद की पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीयूष चावला की गेंद पर एक करार शॉट खेला जो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज विजय शंकर के सिर पर जा लगनी थी, लेकिन उन्होंने  तेजी से जमीन पर गिरकर खुद को बचा लिया। अगर विजय शंकर ने एक सेकेंड की भी देर लगाते, तो गेंद उनके सिर पर लगती थी। खास बात तो ये हैं कि इस घटना के दौरान शंकर ने हेलमेट भी नहीं पहनी थी, जिस वजह से यह बड़ा हादसा हो सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News