विश्व यूथ चैंपियनशिप - जिशिता नें जीता स्वर्ण,अर्जुन और साक्षी को रजत पदक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 09:07 PM (IST)

मोंटेविडियो ,ऊरग्वे । दक्षिणी अमेरिका में आज सम्पन्न हुए विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों नें एक स्वर्ण और दो रजत समेत तीन पदक अपने नाम किए वही दो विश्व के शीर्ष 5 में पहुँचने में सफल रहे । 

लड़कियों नें फिर किया गौरान्वित - अभी कुछ दिनो पूर्व ही ब्राज़ील में  भारत की दिव्या देशमुख नें अंडर 12 बलिका  वर्ग का विश्व खिताब जीता था तो इस बार फिर बालिका वर्ग से ही भारत को एक और विश्व चैम्पियन मिली अंडर 14 वर्ग में भारत की जिशिता डी नें 9 अंक बनाते हुए स्वर्ण पदक के साथ विश्व खिताब अपने नाम किया । वही अंडर 18 बालिका वर्ग मे भारत की साक्षी चित्लांगे नें 8 अंको के साथ रजत पदक हासिल किया । इसी वर्ग में अर्पिता मुखर्जी 7.5 अंक के साथ चौंथे स्थान पर रही । 

बालक वर्ग में अंडर 14 वर्ग में अर्जुन एरगासी नें 9 अंको के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया तो अनुज श्रीवत्रि 8 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे । 

विश्व यूथ स्पर्धा में अंडर 14 ,अंडर 16 और अंडर 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं की विश्व चैंपियनशिप सम्पन्न हुई  ।प्रतियोगिता में 53 देशो के करीब 350 खिलाड़ियों नें भाग लिया  । भारत से  18 खिलाड़ियों के  दल नें  विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया  ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News