विश्व कप U -17 के लिए 30 मई तक तैयार हो जाएंगे कोच्चि, कोलकाता : गोयल

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 02:36 PM (IST)

कोलकाता: केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने आज अक्तूबर में होने वाले अंडर - 17 फीफा विश्व कप की तैयारियों पर खुशी व्यक्त की और कहा कि कोच्चि और कोलकाता दोनों के मैच स्थल 30 मई तक तैयार हो जाएंगे।  विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन की तैयारियां सही राह पर आगे बढ़ रही है। यहीं इस फुटबाल महाकुंभ का फाइनल होगा।  

गोयल ने स्टेडियम और अभ्यास केंद्रों का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘मैं यहां की प्रगति से काफी संतुष्ट हूं। अभी भले ही कुछ फिनिशिंग टच देने की जरूरत है। वे 30 मई तक सब कुछ तैयार कर देंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘साई परिसर में ‘चेंजिंग रूम’ और ब्लडलाइट से संबंधित कुछ काम किया जा रहा है। मैंने उन्हें 30 मई तक काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं। ’’ 

गोयल इससे पहले कोच्चि गये थे और वहां की प्रगति से संतुष्ट नहीं थे लेकिन उन्होंने कहा कि वहां भी काम 30 मई तक पूरा हो जाएगा।  उन्होंने कहा, ‘‘कोच्चि में काम में काफी देरी की गयी। लेकिन उन्होंने 30 मई तक काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। जब मैच स्थल तैयार हो जाएंगे तो फिर से आकर यहां प्रदर्शनी मैच खेलूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इसका सही तरह से आयोजन किया जाएग। हमें हर हालत में 30 मई तक काम पूरा करना होगा। ’’ गोयल इसके बाद नवी मुंबई और गुवाहाटी जाएंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News