पेस-भूपति से मिलकर मतभेद दूर करने की कोशिश करूंगा: गोयल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने उजबेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले को लेकर कप्तान महेश भूपति और दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस के बीच उपजे विवाद को लेकर मंगलवार को कहा कि वह दोनों से मिलकर उनके आपसी मतभेद दूर करने की कोशिश करेंगे।  

गैर खिलाड़ी कप्तान भूपति ने डेविस कप युगल मुकाबलों के लिये रोहन बोपन्ना को पेस पर तरजीह देते हुए उन्हें टीम में शामिल किया था। गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि टीम का चयन का अधिकार कप्तान के पास होता है लेकिन जहां तक दोनों दिग्गज खिलाड़यिों के बीच विवाद तथा बयानबाजी की बात है तो मैं उनसे मिलकर,उनसे बातचीत कर मतभेद को दूर करने की कोशिश करूंगा।  

यह पूछने पर कि पेस-भूपति विवाद से क्या भारत की जीत की खुशी कम हो गई है, खेलमंत्री ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमें भारत की इस शानदार जीत पर बेहद खुशी है फिर भी मैं पेस और भूपति से मिलकर उनके बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News