रिटायर होने से पहले उसेन बोल्ट ने किया कमाल, जीती फर्राटा रेस

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसेन बोल्ट ने रिटायर होने से पहले एक बार कमाल दिखाते हुए फर्राटा रेस जीती। उन्होंने मोनाको डायमंड लीग 100 मीटर की रेस 9.95 सेकंड में जीत पूरी की।हालांकि बोल्ट रेस के आखिरी 30 सैकेंड में दबाव में थे। अमेरिका के इसिहा यंग उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे थे। लेकिन आखिरकार बोल्ट ने यह रेस भी जीत ली। 
PunjabKesari
यंग 9.98 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी धावक अकानी सिंबाइन (10.02 सेकंड) तीसरे नंबर पर आए। अब चार अगस्त से लंदन में शुरू हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में बोल्ट आखिरी बार ट्रैक पर दिखेंगे। लंदन में  बोल्ट 100 मीटर के साथ साथ 4x100 मीटर की रेस में भी हिस्सा लेंगे।
PunjabKesari
कर चुके हैं रिटायर होने की घोषणा
बोल्ट अगले महीने एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद खेल से रिटायर होने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि वह इस चैंपियनशिप में 100 मीटर और 4x100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 13 अगस्त तक लंदन में होगा। इसके बाद वह ट्रैक की दुनिया को अलविदा कह देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News