पीसीबी के आपत्ति के बाद बेंगलुरू की जगह मलेशिया में होगा अंडर 19 एशिया कप

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अपनी टीम भारत भेजने से इनकार करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आज अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को बेंगलुरू से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर स्थानांतरित करने का फैसला किया। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने आपत्ति जताई और सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट भारत से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए।

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने स्थल बदलने पर आपत्ति नहीं जताई। ‘‘विकास और कार्यकारी समिति के सभी प्रतिनिधि सौहार्दपूर्ण तरीके से टूर्नामेंट को मलेशिया स्थानांतरित करने के मुद्दे पर राजी हो गए क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इस पर किसी सदस्य की सुरक्षा ङ्क्षचताओं का असर पड़े।’’

बीसीसीआई पहले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत सरकार की स्वीकृति लेने के लिए पत्र लिख चुका है क्योंकि इसमें पाकिस्तान की टीम शामिल है।  टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को स्वत: जगह मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News