हिंगिस ने विश्व युगल रैंकिंग में सानिया को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इटालियन आेपन के सेमीफाइनल में हारने के कारण डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व युगल रैंकिंग में एक पायदान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं। सानिया इस टूर्नामेंट से पहले सातवें स्थान पर थी लेकिन वह और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार यारोस्लावा श्वेदोवा सेमीफाइनल में ताइवान की यांग जान चान और स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस से हार गयी थी जो आखिर में विजेता बनी थी।  

सानिया की पूर्व जोड़ीदार हिंगिस को खिताबी जीत से फायदा मिला और वह दो पायदान उपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गयी। हिंगिस के आगे बढऩे से ही सानिया को एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा। दूसरी तरफ एटीपी रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 22वें और लिएंडर पेस 52वें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन बोरडीयाक्स चैलेंजर में युगल 

खिताब जीतने वाले दिविज शरण और पुरव राजा की रैंकिंग में सुधार हुआ है। दिविज अब तीन पायदान उपर 55वें जबकि पुरव दो पायदान आगे 58वें स्थान पर पहुंच गये हैं। एटीपी एकल रैंकिंग में युकी भांबरी 241वें नंबर पर बने हुए हैं और वह अभी भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी हैं। उनके बाद रामकुमार रामनाथन (265) और प्रजनेश गुणेश्वरन (274) का नंबर आता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News