बोपन्ना-राजा हारे, कनाडा को 2-1 की बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 11:29 AM (IST)

एडमंटन: रोहन बोपन्ना और पूरव राजा को महत्वपूर्ण युगल मैच में डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में मेजबान कनाडा से 1-2 से पिछड़ गया।

पहले दिन स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद उम्मीद थी कि बोपन्ना और राजा भारत को युगल मैच में बढ़त दिलाएंगे लेकिन भारतीय जोड़ी को शनिवार को दो घंटे 52 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा। नेस्टर और पोसपिसिल ने यह मैच 7-5 , 7-5, 5-7, 6-3 से जीत कर कनाडा को मुकाबले में बढ़त दिला दी। पहले दिन रामकुमार रामनाथन ने पहला सिंगल जीता था जबकि यूकी भांबरी दूसरे सिंगल में हार गए थे।

युगल हारने के बाद अब सारा दारोमदार रामकुमार और यूकी पर आ गया है कि वे उलट एकल मैचों में जीत हासिल करें और भारत को विश्व ग्रुप में ले जाएं। इस मुकाबले के विजेता को 2018 के विश्व ग्रुप में प्रवेश मिलना है। उलट एकल मैचों में रामकुमार का मुकाबला डेनिस शापोवालोव से और यूकी का मुकाबला ब्रेडन शनर से होगा। भारत पिछले 3 वर्षों में लगातार विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मैचों में हारा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News