प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पल्टन ने पटना पाइरेट्स को 47-42 से हराया

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 09:40 PM (IST)

लखनउ: प्रदीप नारवाल के शानदार खेल के बावजूद मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के एक महत्वपूर्ण मैच में आज यहां पुणेरी पल्टन के हाथों 42-47 से हार का सामना करना पड़ा। यह दो बार के चैंपियन पटना की टीम की पांचवें सत्र में पहली हार है। पटना की तरफ से नारवाल ने शानदार खेल दिखाया और रेड से 19 अंक बनाए लेकिन यह टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे। उन्हें हालांकि मैच का कुशल राइडर का चुना गया।

पुणेरी पल्टन की तर से राजेश मंडल ने अच्छा खेल दिखाया और दस अंक बनाए। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।   नारवाल के प्रदर्शन से पटना ने रेड में अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 31 अंक बनाए लेकिन टैकल में उसकी टीम केवल छह अंक ही बना पायी। पुणे ने टैकल में 12 अंक बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित की। उसने रेड में 29 अंक बनाए थे। पुणे की टीम ने मध्यांतर तक 25-13 से बढ़त बना रखी थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News