गोपीचंद ने डोपिंग पर कहा- एथलीटों के लिए होनी चाहिए 24x7 हेल्पलाइन

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली : डोपिंग के बढ़ते मामलों से चिंतित मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने आज 24x7 मेडिकल हेल्पलाइन गठित करने का सुझाव दिया ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी आमतौर पर आसानी से मिलने वाली दवाओं का इस्तेमाल नहीं करें। पूर्व आल इंग्लैंड चैम्पियन ने विजय कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के साथ छठी बैठक के दौरान यह सुझाव दिया।   

एआईसीएस ने बयान में कहा कि गोपीचंद ने जिक्र किया कि ज्यादातर खिलाड़ी आम मिलने वाली दवाईयां जैसे कोरेक्स ले लेते हैं और डोप में पकड़े जाते हैं। हाल के मामले में एक महिला एथलीट ने पेट खराब होने पर दवाई ली थी और वह डोप में पकड़ी गई थी। उन्होंने कहा कि गोपीचंद ने सुझाव दिया कि नाडा को 24x7 हेल्पलाइन बनानी चाहिए ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की दवाई लेने से पहले सलाह मिल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News