विश्व टेनिस रैंकिंग में मुगुरूजा बनेंगी नंबर वन खिलाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 06:36 PM (IST)

न्यूयार्क: स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा अगले सप्ताह जारी होने वाली विश्व टेनिस रैंकिंग में कैरोलीना प्लिस्कोवा को हटाकर दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगी। इस वर्ष की विंबलडन चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरूजा मौजूदा ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के चौथे दौर में पेत्रा क्वीतोवा से हारकर बाहर हो गयी थीं। लेकिन शीर्ष वरीय चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा की क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेगे के हाथों मिली हार के बाद उनका अब नंबर वन बनने का रास्ता साफ हो गया है।

23 साल की मुगुरूजा ने गत वर्ष फ्रेंच ओपन जीता था जबकि इस वर्ष वह विंबलडन चैंपियन बनीं। वह आठ सप्ताह से नंबर वन बनी हुई प्लिस्कोवा की जगह अब शीर्ष स्थान हासिल करेंगी। मुगुरूजा ने इस वर्ष 10 बड़े मुकाबले जीते हैं जिसमें उन्होंने दो पूर्व नंबर वन खिलाड़यिों एंजेलिक केर्बर को विंबलडन में और सिनसिनाटी मास्टर्स में प्लिस्कोवा को हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News