बैन लगने के बाद शारापोवा को हुआ 100 करोड़ का नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली: डोपिंग के चलते 15 महीने के बैन के बाद टेनिस स्टार मारिया शारापोवा जल्द ही पोर्श ग्रां प्री टूनार्मेंट में वापसी कर सकती हैं। शारापोवा को इस बैन की वजह से काफी नुकसान भुगतना पड़ा। 

बैन की वजह से हुआ 100 करोड़ रु.का नुकसान 
दरअसल, शारापोवा को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने पिछले साल उन्हें बैन किया था। बैन के कारण उन्हें 100 करोड़ रु. का नुकसान हो चुका है। इसके बावजूद अब भी उनकी नेटवर्थ करीब 1300 करोड़ रु. है। 

सबसे पहले नाइकी ने किया करार खत्म 
सबसे पहले नाइकी ने इनके साथ करार खत्म कर लिया था और इसके बाद कई बड़ी कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गईं। इनमें से 25 करोड़ रु. का नुकसान टूर्नामेंट न खेलने के कारण और बाकी 75 करोड़ रु. का नुकसान नाइकी, टैग ह्यूअर, पोर्शे जैसी कंपनियों के साथ डील टूटने से हुआ।  इस बीच नाइकी ने कहा है कि वह शारापोवा के साथ दोबारा डील कर सकता है। शारापोवा भी नाइकी स्पोर्ट्स वियर में प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News