पाकिस्तानी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर 5 साल का बैन, स्पॉट फिक्सिंग के दोषी करार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:45 PM (IST)

कराची:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल के दौरान स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए बल्लेबाज खालिद लतीफ पर 10 लाख रूपये का जुर्माना और 5 साल का प्रतिबंध लगाया।   

पीसीबी की तीन सदस्यीय पंचाट ने खालिद को क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के सभी 6 नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश असगर हैदर की अगुवाई वाली पंचाट ने आज यह संक्षिप्त आदेश जारी किया। खालिद के वकील बद्र आलम ने हालांकि इस फैसले को एक सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि पंचाट इस तरह के निर्णय लेने के लिये अधिकृत नहीं है।  

उन्होंने कहा कि हम इस फैसले को स्वीकार नहीं करते और हमने पंचाट के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती देने के लिये अर्जी कर दी है। इसी पंचाट ने पिछले महीने पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज शारजील खान पर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिकिंसिंग करने के लिये पांच साल का प्रतिबंध लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News