केडी सिंह बाबू हॉकी टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 10:05 PM (IST)

लखनऊ : 37वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी टूर्नामेंट यहां पांच अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को दो लाख रुपये औैर उपविजेता को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच गोमती नगर के मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का फाइनल 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें होंगी। सभी ग्रुप की शीर्ष टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। गत चैंपियन ओएनजीसी और दिल्ली की टीमें इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News