सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि सभी खेलों में रूचि लेनी चाहिए: कपिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 09:07 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि हिन्दुस्तान आज इस मोड़ पर खड़ा है जब देश को सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि सभी खेलों में रूचि लेनी चाहिए। विश्वकप विजेता कप्तान कपिल ने शनिवार शाम ऐतिहासिक इंडिया गेट पर ‘ऊर्जा सीएपीए$फ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट’ टूर्नामेंट की घोषणा के अवसर पर कहा कि खेल सिर्फ क्रिकेट नहीं है। हर युवा को कोई न कोई खेल खेलना चाहिये। मैदान होने चाहिये, सुविधाएं होनी चाहिये जहां युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। 

कपिल ने कहा कि मैं सभी जवानों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने फुटबॉल को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उठाई है। ऊर्जा के इस विचार को जो भी सामने लाया है मैं उन्हें भी सलाम करता हूं। हिन्दुस्तान आज इस मोड़ पर है कि देश को सभी खेलों में रूचि लेनी चाहिये।  ‘ऊर्जा सीएपीए$फ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट’के ब्रांड एंबेसेडर कपिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना करते हुये कहा कि उसने क्रिकेट को देश के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम खेलों पर ध्यान दें और इन्हें कोने-कोने तक ले जाएं।

कपिल ने साथ ही मीडिया को भी सलाह दी कि वह सिर्फ गेंद और बल्ले पर ध्यान न लगाएं बल्कि बाकी खेलों को भी उतनी ही प्रमुखता दें। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में अंंडर 17 फुटबॉल विश्वकप का देश में आयोजन होना है और हम सभी को इस जोश को आगे भी बरकरार रखना है। तभी देश फुटबॉल में नई ऊंचाईयों पर पहुंच पाएगा। ऊर्जा सीएपीएफ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट अगले तीन महीनों तक देश के विभिन शहरों में खेला जाएगा जिसमें कुल 1200 मैच होंगे और इसका फाइनल 25 जुलाई को दिल्ली में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News