IPL में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। भारतीय टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी पवन नेगी ने आइपीएल 9 की निलामी में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। वह अब तक सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ में खरीदा है जबकि उनका बेस प्राइस था 30 लाख रुपए था।

बता दें कि आईपीएल-9 के लिए एक दिन की नीलामी में मार्की खिलाड़ियों को सबसे पहले नीलामी में उतारा गया जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। युवराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के साथ चली जबर्दस्त बोली के बाद 7 करोड़ रुपए में खरीद लिया। युवराज की यह कीमत उनकी पिछले साल की 16 करोड़ रुपए की कीमत से 9 करोड़ रुपए कम है। युवी को पिछले सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि उससे पिछले सत्र में युवराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बार युवी को वह कीमत नहीं मिली, जो उन्हें पिछले दो सत्रों में मिली।  मार्की खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया के वॉटसन 9.5 करोड़ रुपए की कीमत के साथ सबसे महंगे बिके। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News