टीम इंडिया की निगाहें विश्व रैंकिंग में शीर्ष 3 में जगह बनाने पर : सुनील

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 03:48 PM (IST)

बेंगलुरू: स्टार स्ट्राइकर एसवी सुनील ने आज कहा कि भारतीय हाकी टीम ने पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार किया है और अब निश्चित रूप से उनका लक्ष्य विश्व रैंकिंग में शीर्ष 3 में जगह बनाना है।भारतीय टीम इस समय एफआईएच रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है और सुनील ने कहा कि टीम के लिए आगामी टूर्नामैंट में अच्छा प्रदर्शन करना काफी अहम होगा। सुनील को हाल में 2016 का सर्वश्रेष्ठ एशियाई खिलाड़ी चुना गया।   

हाकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में सुनील ने कहा कि यह अच्छा सुधार है क्योंकि हम चार साल पहले करीब 12वें या 13वें स्थान पर काबिज थे। मुझे लगता है कि अगर हम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखें और शुरू से ही सुल्तान अजलान शाह कप से अच्छे परिणाम हासिल कर लें तो हमारे पास अपनी रैंकिंग सुधारने का बहुत बढिय़ा मौका होगा। इस टूर्नामैंट में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया जैसी टीमें शिरकत करेंगी। हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से दुनिया की शीर्ष 3 रैंकिंग में पहुंचना है। भारतीय टीम को अगले साल एशिया कप, हाकी विश्व लीग फाइनल, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और विश्व कप खेलने हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News