भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम सिंगापुर से 0-1 से हारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 09:30 PM (IST)

सिंगापुर: भारतीय फुटबॉल अंडर-23 टीम को आज यहां अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में सिंगापुर से 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा जिससे दो मैचों की सीरीज 1-1 के ड्रा पर समाप्त हुई।  सिंगापुर के लिये इकहसन फांडी ने 51वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील किया। 

भारत ने सिंगापुर को रविवार को पहले मुकाबले में 1-0 से मात दी थी। अब भारतीय दल दोहा रवाना होगा, जहां उन्हें 19 जुलाई से शुरू होने वाले एएफसी अंडर-23 क्वालीफायर में ग्रुप सी में मेजबान कतर, तुर्कमेनिस्तान और सीरिया के साथ रखा गया है। 

भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा, ‘‘मैं नतीजे से काफी निराश हूं। मुझे लगता है कि खिलाडिय़ों ने काफी कड़ी मेहनत की लेकिन थोड़ी सी कमी रह गयी जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।’’  वहीं डिफेंडर सलाम रंजन सिंह के मुंह पर चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया। उनके होठ के नीचे तीन टांके लगे हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News