भारत की पुरुष और मिश्रित युगल जोडिय़ों ने उक्रेन में खिताब जीते

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 09:34 PM (IST)

खारकीव: भारत की पुरुष युगल और मिश्रित युगल जोडिय़ों ने आज खारकीव अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीते।  पुरुष युगल में के भारत के नंदगोपाल और रोहन कपूर की जोड़ी ने फ्रांसिस एल्विन और तरूण कोना की हमवतन जोड़ी को 55 मिनट में 18-21 24-22 21-18 से हराकर उलटफेर किया। मिश्रित युगल में नंदगोपाल ने महिमा अग्रवाल के साथ मिलकर दिन का अपना दूसरा खिताब जीता।

फाइनल में नंदगोपाल और महिमा की तीसरी वरीय जोड़ी ने सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख की शीर्ष वरीय हमवतन जोड़ी को 21-14 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय श्री कृष्णा प्रिया कुदारवाली महिला एकल में खिताब जीतने से चूक गई और फाइनल में हार गई।

तीसरी वरीय भारतीय खिलाड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद स्थानीय खिलाड़ी सातवीं वरीय नताल्या वोयेतशेख के खिलाफ एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-18 16-21 21-2& से शिकस्त झेलनी पड़ी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News